पीएम ने परीक्षा की तैयारी रहे बच्चों को संबोधित किया. नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में परीक्षा की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप जितना तनावमुक्त रहेंगे, दिमाग उतनी ही अच्छी तरह से काम करेगा. पीएम मोदी ने छात्रों को 'स्माइल मोर, स्कोर मोर' का मंत्र दिया. उन्होंने ने बच्चों से कहा कि परीक्षा को किसी उत्सव की तरह लें. तो आपका सर्वश्रेष्ठ निकलकर आएगा. परीक्षा का समय प्लेजर या प्रेशर का होता है. जो इसे प्लेजर के तौर पर लेंगे तो पाएंगे, प्रेशर के तौर पर लेंगे तो खोएंगे प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर सृष्टि के सवाल को साझा करते हुए कहा कि परीक्षा के माहौल को इतना डरावना क्यों बना दिया गया है. परीक्षा के कारण छात्र ही नहीं परिवार भी दबाव में रहते हैं. मेरे पास इस विषय पर कई सुझाव भी आये. मन कि बात में उन्होंने कहा कि परीक्षा के परिणाम आपकी साल भर की पढ़ाई के परिणाम भर ही हैं. इसे जीवन का परिणाम मत मानिए. इसे जीवन की सफलता या विफलता से मत जोड़िए. पूर...