Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2013

25 Business Sayings

Photo Courtsey :  lerablog.org There are some rules or basics for every business. bizopy  has shared 25 great sayings related to small businesses. These sayings can inspire  every entrepreneur or business setup's. Let's see what are these 25 great business sayings and get benefit; 

How to send online free SMS in India?

Marry Chirtmas & Happy new year!!!!! Hello, Friend's in this festive season are you worrying about mobile or sms bills. Forget all worry, here am going to share one very interesting web tool about free SMS . with this simplest ever website you can send SMS free of cost. And more interesting is that you don't even need register yourself. Just Click  and enjoy sending SMS of up to 500 hundred words free of cost.

IIC 2013 at Jaipuria Institute of Management, Lucknow, continues.

The eighth National Conference on “Corporate Governance” (IIC 2013), the flagship event of Jaipuria Institute of Management, Lucknow was inaugurated on Saturday, 21st December. The conference graced by eminent speakers from diverse industry backgrounds continues successfully on the 2 nd day of its commencement. SESSION 4 The session for the day themed Technology and Corporate Governance was started by Mr J N Gupta, Managing Director, Stakeholder Empowerment Services Pvt Ltd. He highlighted the role technology plays in issues like insider trading, surveillance, etc. and how advantageous it is in audit trailing. It serves as the backbone to Corporate Governance and brings about radical reforms in businesses. The participation of stakeholders has rocketed due to technology, he said. Delving deeper into the discussion, Mr Pawan Kumar, Commissioner of Income Tax elucidated on the manner technology brings about effective changes in Corporate Governance. The advent and adaptatio
ग्रामीण युवकों को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है सेल  नक्सलवाद के इस दौर में युवकों को भटकने से रोक कर उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया करा स्वरोजगार के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड प्रतिबद्ध है| निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आज ४० आदिवासी युवकों का डेढ़ महीने से चल रहा प्रशिक्षण सोसाइटी ऑफ़ रूरल इंडस्ट्रीलाइजेशन संस्थान बरियातू में संपन्न हुआ|  इसमें झारखण्ड के सुदूर गाँवों से आये ४० प्रतिभागियों ने विद्युत् संचालन, मोटरसाइकिल अभियांत्रिकी, डीज़ल पम्प मरम्मत, मैसन एवं कारपेंट्री की दक्षता प्राप्त की| इनमे ३४ युवकों का स्वरोजगार का संकल्प है जबकि ६ प्रशिक्षुओं को हीरो हौंडा में नौकरी मिल चुकी है|

Madhushala by Harivansh Rai Bacchhan

मधुशाला मृदु भावों के अंगूरों की आज बना लाया हाला, प्रियतम, अपने ही हाथों से आज पिलाऊँगा प्याला, पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा, सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।१। प्यास तुझे तो, विश्व तपाकर पूर्ण निकालूँगा हाला, एक पाँव से साकी बनकर नाचूँगा लेकर प्याला, जीवन की मधुता तो तेरे ऊपर कब का वार चुका, आज निछावर कर दूँगा मैं तुझ पर जग की मधुशाला।।२।

"TO HAVE WHAT FEW HAVE, DO WHAT FEW DO."

"TO HAVE WHAT FEW HAVE, DO WHAT FEW DO."

The Cause of Paul Walker's Death Revealed

There were many speculation about the death of Fast & Furious star Paul Walkers tragic road accident. Now the L.A. County Coroner’s Office has completed their examination via dental records for both Walker, and his friend, Roger Rodas, who was driving the Car 2005 Porsche Carrera GT. L.A. County Coroner’s Office has released a statement in regards to the tragic crash that took the lives of holywood actor  Walker, and his friend, Roger Rodas. Walker, 40, passed away due to a “combination of traumatic and thermal injuries.” According to the statement, Walker did not die by the impact of the crash, and is believed to have been alive for a few seconds. According to the statement ultimately the fire caused by the accident was the cause of his death. In Roger Rodas's case, he died due to impact from severe injuries, and fire was not listed as a factor in his death. As for the event surrounding the accident, the two men were winding down after a charity event for Walker’s

फिल्में, सेलेबि्रटीज और गाने भारतीयों की पहली पसंद : गूगल ज़ाइगाइस्ट 2013 में हुआ खुलासा

• बालीवुड कलाकारों और टीवी हिटस ने ज़ाइगाइस्ट का ध्यान आकर्षित किया • इस वर्ष मोबाइल गेमिंग और र्इ-कामर्स वेबसाइटों की लोकप्रियता बढ़ी रांची -, 20 दिसंबर, 2013 : गूगल इंडिया ने आज अपने वार्षिक वर्ष-समापित ज़ाइगाइस्ट 2013 की घोषणा की है। यह वेब पर दुनिया की सामूहिक नजरों के जरिए वर्ष 2013 का परिदृश्य उपलब्ध कराती है। ज़ाइगाइस्ट भारत में संचालित गूगल सर्च के आधार पर वर्ष के बड़े कार्यक्रमों और नवीनतम चलन पर अनोखे परिदृश्य की पेषकष करता है। वार्षिक वर्ष-समापित जेटजीस्ट में हम पूरे वर्ष दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले लोगों, स्थानों और पलों को परिलक्षित करते हैं। इस साल, हमारे ट्रेंड चार्ट में बालीवुड गाने और इंडियन प्रीमियर लीग षीर्ष पर रहे हैं। इससे पता चलता है कि हमेषा की तरह भारतीयों का पहला प्यार कलाकारों, फिल्मों और गानों पर केनिद्रत है। बालीवुड की सुपरहिट फिल्म चेन्नर्इ एक्सप्रेस इस वर्ष ज़ाइगाइस्ट चार्ट में पहले पायदान पर है। फिल्म ने देशभर में खासी लोकप्रियता बटोरी है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग ने ताजा स्कोर और परिणामों के लिए आनलाइन सर्च के मामले में सार

शुभांगी की तमन्ना, शाहरुख खान बनना

हम बचपन से 'अलादीन और उसकी जादुर्इ चिराग की कहानी सुन-सुनकर बड़े हुए हैं। आप भले ही यकीन न करें, लेकिन सच है कि हममें से हरेक ने कभी-न-कभी अपनी तीन इच्छाओं की पूर्ति के लिए उस जादुर्इ चिराग को हासिल करने की तमन्ना जरूर की है। हाल में ऐसा ही एक दृश्य सब टीवी के 'चिडि़या घर शो पर फिल्माया गया, जिसमें मेंढक को एक चिराग मिलता है, जिसे घिसने पर एक जिन्न प्रगट होता है, जो बिल्कुल गधा प्रसाद जैसा लगता है। इस दृश्य को फिल्माते समय हर कोर्इ जिन्न के उपसिथत होने और अपनी-अपनी इच्छाएँ पूरी करने के रोमांच से भर गया। जब अधिकतर कलाकार अपनी-अपनी इच्छाओं की चर्चा कर रहे थे तो उसी बीच हमारा ध्यान कोयल (शुभांगी अत्रे पुरी अभिनीत) की तीन इच्छाओं की ओर गया। शाहरुख खान की जबर्दस्त फैन, शुभांगी की पहली इच्छा स्त्री शाहरुख खान बनकर इस दशक में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने की थी। इतना ही नहीं, उसकी दूसरी इच्छा अपनी बेटी को, जो उसकी तरह अभिनय की शौकीन नहीं है, अभिनेत्री के रूप में अपने बाद सुपरस्टार की हैसियत हासिल करते हुए देखने की थी। इन दो इच्छाओं की पूर्ति के बाद तीसरी इच्छा किसी हो सकती है, इ

वाराणसी रैली में गरजे मोदी, यूपीए को केंद्र से बेदखल करने को बेताब है पब्लिक

courtsey : Aaj Tak नरेंद्र मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल में BJP को बड़ी कामयाबी दिलाने की कवायद तेज कर दी है. वाराणसी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने 'सियासी तीर' चलाते हुए कहा कि लोग केंद्र की यूपीए सरकार को सत्ता को हटाने के लिए बेताब हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के चुनाव का नेतृत्‍व कोई एक व्‍यक्ति करने वाला नहीं है. यह चुनाव देश की जनता लड़ने वाली है, देश के मतदाता चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्‍होंने कहा कि जनता दिल्‍ली की मौजूदा सत्ता का उखाड़ फेंकने के लिए एग्रेसिव हो रही है. बनारस की गौरवशाली धरती को नमन करते हुए मोदी ने कहा कि हिंदुस्‍तान की चर्चा गंगा मइया की चर्चा के बिना अधूरी है. औरों के लिए गंगा एक नदी हो सकती है, लेकिन हमारे लिए गंगा मां है. उन्‍होंने कहा कि गंगा केवल पानी की धारा नहीं है, यह हमारी संस्‍कृती की धारा है. नदी की सफाई योजनाओं में भ्रष्‍टाचार का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस गंगा की सफाई के लिए न जाने कितनी योजनाएं बनी, न जाने कितने रुपये खर्च किए गए, कितनी कमेटियां बनाई गईं, लेकिन पता नहीं चल रहा है कि गंगा के अंदर ये रुपये

Things Every Man Should Own

By  Leo Babauta Many sites have created lists of things “every man should own”, coincidentally around the holiday shopping season. A reader suggested I create a Zen Habits version of this list. This list is definitive. Pen and notebook. For jotting down life lessons, and starting a novel. A library card. To read the Tao Te Ching, Anna Karenina, and Zen Mind Beginner’s Mind. A phone for calling friends, so you can spend time together. Email works too, and this can be done for free via the library internet computer. A set of clothes, plus another set to change into. Second set is optional. A tea cup. You can use any cup. Goodwill has some if you don’t own a cup. Soap. Hygiene is important. A gym membership, so you can have the satisfaction of canceling it when you decide to work out outside, doing bodyweight exercises, and going for hikes and runs with the abovementioned friends. Actually, the gym membership is optional. As an aside, I think every woman should own th

साल 2013 की खबरें जो थीं 'जरा हटके

साल 2013 की खबरें जो थीं 'जरा हटके उपलब्धियों, बदलाव और उथल-पुथल भरे साल 2013 में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जो बेहद दिलचस्प थीं. हो सकता है इनमें कुछ घटनाएं बेहद छोटी और कम महत्व की हों, लेकिन जब ये सुर्खियां बनीं तो इन्होंने ध्यान जरूर खींचा. एक नजर ऐसी ही खबरों पर. 1. गलती से बन गया दुनिया का सबसे अमीर शख्स न्यूयॉर्क में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने वाली कंपनी पेपॉल ने जुलाई में गलती से डेलावेयर के रहने वाले क्रिस रेनॉल्ड्स के खाते में 92,233,720,368,547,800 डॉलर डाल दिए. यह रकम 92 क्वाड्रिलियन यानी लगभग 9,22,337 खरब डॉलर है. रकम के लिहाज से क्रिस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति कार्लोस स्लिम से हजारों गुना अमीर बन गए. मैक्सिको के कार्लोस की संपत्ति 73 अरब डॉलर की है. क्रिस ने पेपॉल साइट पर अपने खाते की जांच की तो पाया कि उनके खाते में एक डॉलर भी नहीं था. पेपॉल ने अपनी भूल मान ली. 2. इलेक्शन की तैयारी करना भूल गए प्रत्याशी क्या आपको इस बात पर यकीन होगा कि अमेरिका के एक छोटे पर्वतीय शहर वासाच काउंटी में 5 नवंबर को महापौर और नगर परिषद के 4 सदस्यों का चुनाव इसलिए नहीं हो सका क्योंकि अधि

The Way of No Debt

-Leo Babuta In 2005, one of the low points of my life, I had 5 kids, crippling debts, and was barely making it from paycheck to paycheck. I would shove my bills in a drawer, envelopes unopened, so I didn’t have to deal with bills I couldn’t pay. I would avoid the calls of collection agencies. I was swimming in debt, and didn’t know how to get out. The real low point, though, came when we didn’t have enough money to buy some milk and cereal for the kids. My bank account had a negative balance. So I  stole money from my kids’ piggy bank  to buy the food. Yeah, that didn’t feel good. Things went on like this for awhile before I finally decided it was time to face the fears, see my situation clearly, and start doing something about it. Here’s what I did: I finally  faced the problem : I took the bills out of the drawer, and make a spreadsheet with all my debts, the amounts, and the minimum monthly payments. I took a look at our spending, and realized we needed to stop the ble

Top 200 newspapers of world