ग्रामीण युवकों को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है सेल
नक्सलवाद के इस दौर में युवकों को भटकने से रोक कर उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया करा स्वरोजगार के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड प्रतिबद्ध है| निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आज ४० आदिवासी युवकों का डेढ़ महीने से चल रहा प्रशिक्षण सोसाइटी ऑफ़ रूरल इंडस्ट्रीलाइजेशन संस्थान बरियातू में संपन्न हुआ|
इसमें झारखण्ड के सुदूर गाँवों से आये ४० प्रतिभागियों ने विद्युत् संचालन, मोटरसाइकिल अभियांत्रिकी, डीज़ल पम्प मरम्मत, मैसन एवं कारपेंट्री की दक्षता प्राप्त की| इनमे ३४ युवकों का स्वरोजगार का संकल्प है जबकि ६ प्रशिक्षुओं को हीरो हौंडा में नौकरी मिल चुकी है|
कार्यक्रम के समापन समारोह में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक प्रभारी (आर.डी.सी. आई.एस एवं सेट) श्री रमन ने युवकों का आव्हान किया कि वे पूरी उद्यमता से अपने नए इल्म का अपने गावों में उपयोग करें| ज्ञातव्य है कि सेल विगत पांच वर्षों से ४०० से भी अधिक युवाओं को तकनीक प्रदान कर आर्थिक रूप से व्यवस्थित करने में सहायक रहा है| इस अवसर पर सेल के महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री अमिताभ भट्टाचार्य ने एस आर आई के कार्य कलापों की सराहना की| संस्थान के सी ई ओ श्री दीपंकर सेनगुप्ता ने विभिन्न अनुभागों का भ्रमण कराया| धन्यवाद ज्ञापन श्री सहाय ने दिया| समारोह में सेल के उपमहाप्रबंधक (सामग्री) श्री वी के माथुर, संचार प्रमुख श्री उज्जवल भास्कर, वित्त प्रभारी श्री किशोर चौहान, श्री डी चुग, श्री बी के बोस,श्री रामदास तिग्गा, श्री सूरज, श्री नविन भी उपस्थित थे|
Comments