ZTE Blade A2 Plus ZTE ने शुक्रवार को अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन ZTE Blade A2 Plus भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है. यहाँ फ़ोन की कीमत 11999 रूपए रखी गयी है. यह फ़ोन सोमवार (06 February ) से Flipkart पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. चीन की तरह भारत में भी कंपनी ने ZTE Blade A2 Plus गोल्डेन और सिल्वर कलर में उतारा है. चीन के बाज़ार में कंपनी ने यह स्मार्टफोन ZTE Blade A2 Plus 3 GB जीबी और 4 GB RAM के साथ उतारा था. जबकि भारत में यह फ़ोन केवल 4 GB RAM के साथ लाया गया है. विशेषताओं की बात करें तो यह फ़ोन square shape camera, फ्लैशलाइट, finger print scanner आदि खूबियों के साथ फुल मेटल बॉडी में हैं. ZTE Blade A2 Plus का जो सबसे जबरदस्त आकर्षण है वो है इसकी 5000 mAh की बैटरी जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है. ZTE कंपनी का दावा है कि ZTE Blade A2 Plus की 5000 mAh की बैटरी इसे 22 घंटे का talktime backup प्रदान करती है जो इस फ़ोन को इस केटेगरी के दूसरे smartphones से इसे बेहतर बनाती है. ZTE Blade A2 Plus में 5.5...