Skip to main content

ZTE ने इंडिया में लांच किया ZTE Blade A2 Plus

ZTE Blade A2 Plus
ZTE ने शुक्रवार को अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन  ZTE Blade A2 Plus भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है. यहाँ फ़ोन की कीमत 11999 रूपए रखी गयी है. यह फ़ोन सोमवार (06 February ) से Flipkart पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. चीन की तरह
भारत में भी कंपनी ने  ZTE Blade A2 Plus गोल्डेन और सिल्वर कलर में उतारा है.
चीन के  बाज़ार में कंपनी ने  यह स्मार्टफोन  ZTE Blade A2 Plus 3 GB जीबी और 4 GB RAM  के साथ उतारा था. जबकि भारत में यह फ़ोन केवल 4 GB RAM के साथ लाया गया है. विशेषताओं की बात करें तो यह फ़ोन square shape camera, फ्लैशलाइट, finger print scanner आदि खूबियों के साथ  फुल मेटल बॉडी में हैं. ZTE Blade A2 Plus का जो सबसे जबरदस्त आकर्षण है वो है इसकी 5000 mAh की बैटरी जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है. ZTE कंपनी  का दावा है कि   ZTE Blade A2 Plus की 5000 mAh की बैटरी इसे 22 घंटे का talktime backup प्रदान करती है जो इस फ़ोन को इस केटेगरी के दूसरे smartphones से इसे बेहतर बनाती है.
ZTE Blade A2 Plus में 5.5-inch (1080x1920) pixels full-HD डिस्प्ले है. यह smartphone 64-bit MediaTek MT6750T octa-core SoC (four Cortex-A53 cores at 1.5GHz and four at 1GHz) से लैस है जिसे  4GB RAM के साथ pair किया गया है.  ZTE Blade A2 Plus hybrid dual-SIM device है जो Android 6.0 Marshmallow ओपरेटिंग सिस्टेम पर चलेगा। ZTE Blade A2 Plus का रियर कैमरा 13 megapixel का है 1080p विडियो सपोर्ट देता है.  ZTE Blade A2 Plus का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है.  ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन  Bluetooth v4.0, GPS, 4G LTE, और  Wi-Fi 802.11 b/g/n को सपोर्ट करता है.  189 ग्राम वजन के इस स्मार्टफ़ोन ZTE Blade A2 Plus का मेज़रमेंट 155x76.2x9.8mm है।

ZTE इंडिया के CMO सचिन बत्रा ने फ़ोन की लॉन्चिग के मौके पर बताया कि  डिजिटल हो रहे इंडिया में ग्राहकों के लिए बहुत ही चैलेंजिंग कीमत पर हम  ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ला रहे हैं.  भारत में अब तक 69 मिलियन ZTE प्रोडक्ट ऑनलाइन ख़रीदे जा चुके चुके हैं, जिसके 2017 में 100 million तक पहुँचने क़ी प्रबल सम्भावना है. 

Comments

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

How To Rediscover The Joy Of Writing

Most people get into the writing business because they love to write. In fact, they can’t imagine doing anything else. However, when you write for a living, you may sometimes feel as if you’re writing by rote and as if the joy of writing has completely evaporated. Almost every freelance writer that I know has experienced this at least once. It’s time to do something about it before the joy disappears completely. Here are some of the steps that I take. Sometimes it helps to step away from the computer. When you spend most of every day there, it’s no surprise that you might feel a bit stale from time to time. I find exercise very helpful in clearing my brain, so I go for a walk or - if I really want to torture myself - take a spin class…. Reading has always been one of my favorite forms of relaxation. When you’re trying to refresh your ideas, the trick is to read something completely different. When I’m relaxing, I almost never read about mortgages or loans. Instead, I pick up a good bio...