Skip to main content

ZTE ने इंडिया में लांच किया ZTE Blade A2 Plus

ZTE Blade A2 Plus
ZTE ने शुक्रवार को अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन  ZTE Blade A2 Plus भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है. यहाँ फ़ोन की कीमत 11999 रूपए रखी गयी है. यह फ़ोन सोमवार (06 February ) से Flipkart पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. चीन की तरह
भारत में भी कंपनी ने  ZTE Blade A2 Plus गोल्डेन और सिल्वर कलर में उतारा है.
चीन के  बाज़ार में कंपनी ने  यह स्मार्टफोन  ZTE Blade A2 Plus 3 GB जीबी और 4 GB RAM  के साथ उतारा था. जबकि भारत में यह फ़ोन केवल 4 GB RAM के साथ लाया गया है. विशेषताओं की बात करें तो यह फ़ोन square shape camera, फ्लैशलाइट, finger print scanner आदि खूबियों के साथ  फुल मेटल बॉडी में हैं. ZTE Blade A2 Plus का जो सबसे जबरदस्त आकर्षण है वो है इसकी 5000 mAh की बैटरी जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है. ZTE कंपनी  का दावा है कि   ZTE Blade A2 Plus की 5000 mAh की बैटरी इसे 22 घंटे का talktime backup प्रदान करती है जो इस फ़ोन को इस केटेगरी के दूसरे smartphones से इसे बेहतर बनाती है.
ZTE Blade A2 Plus में 5.5-inch (1080x1920) pixels full-HD डिस्प्ले है. यह smartphone 64-bit MediaTek MT6750T octa-core SoC (four Cortex-A53 cores at 1.5GHz and four at 1GHz) से लैस है जिसे  4GB RAM के साथ pair किया गया है.  ZTE Blade A2 Plus hybrid dual-SIM device है जो Android 6.0 Marshmallow ओपरेटिंग सिस्टेम पर चलेगा। ZTE Blade A2 Plus का रियर कैमरा 13 megapixel का है 1080p विडियो सपोर्ट देता है.  ZTE Blade A2 Plus का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है.  ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन  Bluetooth v4.0, GPS, 4G LTE, और  Wi-Fi 802.11 b/g/n को सपोर्ट करता है.  189 ग्राम वजन के इस स्मार्टफ़ोन ZTE Blade A2 Plus का मेज़रमेंट 155x76.2x9.8mm है।

ZTE इंडिया के CMO सचिन बत्रा ने फ़ोन की लॉन्चिग के मौके पर बताया कि  डिजिटल हो रहे इंडिया में ग्राहकों के लिए बहुत ही चैलेंजिंग कीमत पर हम  ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ला रहे हैं.  भारत में अब तक 69 मिलियन ZTE प्रोडक्ट ऑनलाइन ख़रीदे जा चुके चुके हैं, जिसके 2017 में 100 million तक पहुँचने क़ी प्रबल सम्भावना है. 

Comments

Popular posts from this blog

HP's 1st Android All-in-One Business Desktop ready to go

Let's see what company say for this product. The Slate21 Pro AiO is HP’s First Android All-In-One Business Desktop : Odds are your workforce is running around with SOME kind of Android device. It could be the smartphone they are checking between meetings – or a tablet when they are on the road. Now what if I told you a business-ready Android desktop is now available? Well, we introduced the groundbreaking-and-powerful Slate21 late last year. Now, it’s ready to get down to business. Enter the business-focused Slate21 Pro.

कब तक लूटती रहेगी नारी

संदर्भ - आदिवासी युवती के साथ दुष्‍कर्म सरोज तिवारी नारी सर्वत्र् पूज्‍यते यानी नारी की सभी जगह पूजा होती है. भारत उसे देवी की संज्ञा दी गयी है. इसके बाद भी हमारे देश में, राज्‍य में, शहर में और गांवो में नारी शो‍षित व पीडित हैं. आज तो नारी सर्वत्र लूटती नजर आ रही है. ऐसी बात नहीं है कि आज के पहले नारी नहीं लूटी व शोषित हुई हो, सबसे शर्म की बात तो यह है कि हर बार नारी शोषित व सुर्खियां बनती है. इसके बाद भी हमारे समाज के लोगों की नींद नहीं खुलती है. खुलेगी भी कैसे. नारियों का शोषण भी तो हमारे समाज के लोगों में से ही किसी द्वारा होता है. इसके बाद शुरू होता है नाम कमाने की वकालत, छूटभैये नेता से लेकर सामाजिक संगठनों के लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करते है. नेताओं द्वारा वोट लेने के लिए इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी जांच और कार्रवाई का अश्‍वासन मिल जाता है. इसके बाद यह अध्‍याय समाप्‍त हो जाता है. इस बार भी यही हुआ. इस बार इस घटना की शिकार नाम कमाने की चाहत लेकर दिल्‍ली गयी और फिर दिल्‍ली से अपने गांव लौट रही एक युवती हुई है. उसके साथ रांची में पिठोरिया से ले

Trivendra Singh Rawat : All we should know about new Uttarakhand CM (Video)