ZTE Blade A2 Plus |
भारत में भी कंपनी ने ZTE Blade A2 Plus गोल्डेन और सिल्वर कलर में उतारा है.
चीन के बाज़ार में कंपनी ने यह स्मार्टफोन ZTE Blade A2 Plus 3 GB जीबी और 4 GB RAM के साथ उतारा था. जबकि भारत में यह फ़ोन केवल 4 GB RAM के साथ लाया गया है. विशेषताओं की बात करें तो यह फ़ोन square shape camera, फ्लैशलाइट, finger print scanner आदि खूबियों के साथ फुल मेटल बॉडी में हैं. ZTE Blade A2 Plus का जो सबसे जबरदस्त आकर्षण है वो है इसकी 5000 mAh की बैटरी जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है. ZTE कंपनी का दावा है कि ZTE Blade A2 Plus की 5000 mAh की बैटरी इसे 22 घंटे का talktime backup प्रदान करती है जो इस फ़ोन को इस केटेगरी के दूसरे smartphones से इसे बेहतर बनाती है.
ZTE Blade A2 Plus में 5.5-inch (1080x1920) pixels full-HD डिस्प्ले है. यह smartphone 64-bit MediaTek MT6750T octa-core SoC (four Cortex-A53 cores at 1.5GHz and four at 1GHz) से लैस है जिसे 4GB RAM के साथ pair किया गया है. ZTE Blade A2 Plus hybrid dual-SIM device है जो Android 6.0 Marshmallow ओपरेटिंग सिस्टेम पर चलेगा। ZTE Blade A2 Plus का रियर कैमरा 13 megapixel का है 1080p विडियो सपोर्ट देता है. ZTE Blade A2 Plus का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है. ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन Bluetooth v4.0, GPS, 4G LTE, और Wi-Fi 802.11 b/g/n को सपोर्ट करता है. 189 ग्राम वजन के इस स्मार्टफ़ोन ZTE Blade A2 Plus का मेज़रमेंट 155x76.2x9.8mm है।
ZTE इंडिया के CMO सचिन बत्रा ने फ़ोन की लॉन्चिग के मौके पर बताया कि डिजिटल हो रहे इंडिया में ग्राहकों के लिए बहुत ही चैलेंजिंग कीमत पर हम ZTE Blade A2 Plus स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ला रहे हैं. भारत में अब तक 69 मिलियन ZTE प्रोडक्ट ऑनलाइन ख़रीदे जा चुके चुके हैं, जिसके 2017 में 100 million तक पहुँचने क़ी प्रबल सम्भावना है.
Comments