कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि को १७ मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार ने देश के ७३३ जिलों को तीन हिस्सों में बांटकर लॉकडाउन को बढ़ाने फैसला लिया है. देश के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. पटना समेत बिहार के पांच जिले भी रेड जोन में रखे गए हैं। रेड जोन में आने वाले दूसरे जिले मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया हैं. वहीं ऑरेंज जोन में आने वाले जिले हैं. नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया। जबकि ग्रीन जोन में आने वाले जिले हैं शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पशिचम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल। लॉकडाउन 3.0 में कहां क्या छूट मिलेगी रेड जोन : रेड जोन में साइकिल रिक्शा और ऑटो रिक्शा चलाना; टैक्सी और कैब एग्रीगेटर्स का परिचालन; बसों का जिलों के भीतर और अंतर जिला परिचालन; और नाई की दुकानें, स्पा और...