Skip to main content

गरीबों की सरकार फिर भी बिहार के गरीब इतने बेहाल क्यों ?


बिहार की राजधानी पटना से महज १०० किमी की दुरी पर अवस्थित मुजफ्फरपुर का जिला अस्पताल डॉक्टरों की भीषण कमी से जूझ रहा है. 
१६० बेड के इस अस्पताल में रोज़ाना ५०० से ६०० नए मरीज़ आते हैं, अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार यहाँ ४८ फुल टाइम डॉक्टर ५२ नर्सों की सेवा उपलब्ध होनी चाहिए, जबकि उनकी जगह पर अस्पताल में उपलब्ध हैं केवल १२ फुल टाइम डॉक्टर्स, २४ पार्ट टाइम डॉक्टर्स, २८ नर्स. ICU में जहाँ हर वक़्त ४ डॉक्टर होने चाहिए वह केवल एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है. नवजात बच्चों के वार्ड में भी चार डॉक्टरों की जरूरत है, वहां भी एक ही डॉक्टर से काम चलाया जा रहा है. 

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ यह अनुपलब्धता के कारन यह अस्पताल जिले की स्वस्थ अवस्यक्ताओं को पूरा करने में असमर्थ है.


जिले के रतनौली गाँव से आईं मदीना बेगम अपने एक पडोसी को १०४ डिग्री बुखार के साथ अस्पताल लेकर आईं वे बतातीं हैं कि डॉक्टरों के इलाज के नाम पर बस एक स्लाईने के बोतल चढ़ा दी है और कुछ नहीं, कोई और दवा नहीं दी गयी. उन्हें खुद  बुखार उतरने के लिए मरीज़ के सर पर रात भर पानी की पट्टियां बदलनी पड़ी. 

यह कहानी कमोबेश पुरे बिहार की है. आज़ादी के ७० सालों के बाद बिहार स्वास्थ्य संसाधनों की भीषण कमी से जूझ रहा है. राज्य के ३८ जिलों में से १७ जिलों में एक लाख लोगों पर केवल ३ डॉक्टर ही इलाज के लिए उपलब्ध हैं. सीवान में तो एक लाख मरीज़ पर भयावह रूप से केवल एक ही डॉक्टर उपलब्ध है. सबसे अधिक सेखपुरा में प्रति लाख मरीज़ पर ८ डॉक्टर हैं. अगर इसे भी आधार मन ले तो हर १२५०० मरीज़  पर केवल एक डॉक्टर उपलब्ध है. यहाँ गौर करने योग्य बात यह है की विश्व स्वस्थ्य संगठन (WHO) प्रति एक हज़ार की आबादी पर एक डॉक्टर के अनुसंशा करता है. 

ठीक इसी प्रकार शिक्षा के अधिकार क़ानून के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हर ३० छात्र पर १ शिक्षक एवं मिडिल स्कूलों में हर ३५ छात्र पर एक शिक्षक का प्रावधान है. बिहार सन्दर्भ में आंकड़े बताते हैं क़ि बिहार में यह अनुपात क्रमसः ४३:१ एवं ९६:१ है. आंकड़े इस बात की तसदीक करते हैं कि बिहार में शिक्षा बद से बदतर क्यों होती जा रही है. 



लोग मानते हैं कि २००५ में जब नितीश सत्ता में आये थे तब से अब तक १२ वर्षों में कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता एवं  सड़कों की कनेक्टिविटी के मामले में कई अभूतपूर्व सुधर हुए हैं. पर अगर बात गरीबों से जुड़े अति महत्वपूर्ण सेवाओं स्वस्थ्य, शिक्षा और भूमि सुधार के क्षेत्र में किये गए कार्यों की करें तो हालात अभी भी बुरे हैं. 

विशेषज्ञों की राय में १९९० से पूर्व के सरकारों के समय में इन क्षेत्रों में हुए ख़राब प्रदर्शन को आसानी से समझा और बयां किया जा सकता है. सरकार और शासन में उस समय तथाकथित ऊँची जातियों का बोलबाला था. वे सामाजिक और आर्थिक रूप से इतने सक्षम थे कि राज्य के संसाधनों का अपने हिसाब से दोहन करते थे. उनके बाहुबल का ही नतीजा रहा कि बिहार में भूमि सुधार पर खास ध्यान नहीं दिया जा सका जिससे गरीबों का काफी कुछ भला हो सकता था. 

पर ऐसा माना जाता है कि बिहार में १९९० से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होनी शुरु हुई. पहली बार जनता दल के लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने और गरीबों का मसीहा बनकर उभरे.  उनके मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार में पिछड़ी जातियों को खासा राजनीतिक बल मिला। २००५ के चुनाव के बाद परिस्तिथियाँ बदली अति पिछड़ी जातियों का समर्थन नितीश को जबकि सवर्णो का समर्थन बीजेपी मिला. जदयू भाजपा की गठबंधन सरकार बनी. 

२०१५ में नितीश ने लालू से फिर हाथ मिला विधानसभा चुनाव लड़ा. इस गठबंधन को गरीबों और पिछड़ों के हितैसी के तौर पर पेश किया गया. पिछड़ी जातियों ने एकजुट होकर इस महागठबंधन का समर्थन किया. इस जीत ने पिछड़ी जातियों को फिर एक नया बल दिया. 

पिछले २५ वर्षों से बिहार में पिछड़ी जातियों के नेताओं ने सरकार चलाया है. उन्होंने गरीबों पिछड़ों  का आह्वाहन कर सत्ता में अपनी जगह बनाई, वावजूद इसके गरीबों की भलाई से जुड़े क्षेत्रों में सरकारी मशीनरियों का ख़राब प्रदर्शन चौकाने वाला है. 

देश के कुछ और राज्यों में भी स्वस्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है. वहां पैसे की कमी का रोना रोया जाता  है. पर बिहार के मामले में बहुत हद तक ऐसा नहीं है. २००५ के बाद से बिहार क़ि आर्थिक स्थिति लगातार सुधरी है. आद्रि पटना के शैबाल गुप्ता के अनुसार बीते सालों में जैसे जैसे देश की अर्थ व्यवस्था सुधरी है केंद्र से भी अधिक पैसा मिला है. सूबे का बजट २००६-०७ में २८९४४ करोड़ से २०१७-१८ में १. ६  लाख करोड़ का हो गया है. शराबबंदी के बाद रेवेन्यू पर असर पड़ा है पर फिर भी बजट अब सरप्लस है. पैसे की कमी के बावजूद पंजाब में हेल्थ केयर पर पर कैपिटा खर्च ११८९ रूपए है जबकि बिहार में यह मात्रा ८३१ रूपए है. 

यहाँ गौर करने वाली बात यह क़ि  पंजाब की आबादी बिहार से काफी काम है. पर बढ़ी आबादी का रोना रोकर गरीबों की सरकार गरीबों को उपयुक्त सेवाएं उपलब्ध करने के अपने दायित्व से कतई बच नहीं सकती है. 


Comments

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

How To Rediscover The Joy Of Writing

Most people get into the writing business because they love to write. In fact, they can’t imagine doing anything else. However, when you write for a living, you may sometimes feel as if you’re writing by rote and as if the joy of writing has completely evaporated. Almost every freelance writer that I know has experienced this at least once. It’s time to do something about it before the joy disappears completely. Here are some of the steps that I take. Sometimes it helps to step away from the computer. When you spend most of every day there, it’s no surprise that you might feel a bit stale from time to time. I find exercise very helpful in clearing my brain, so I go for a walk or - if I really want to torture myself - take a spin class…. Reading has always been one of my favorite forms of relaxation. When you’re trying to refresh your ideas, the trick is to read something completely different. When I’m relaxing, I almost never read about mortgages or loans. Instead, I pick up a good bio...