राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया |
1 . 243 सदस्यों की विधानसभा में नीतीश कुमार को विश्वाशमात जीतने केलिए 122 सदस्यों के वोट की ज़रुरत है. सरकार 132 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है. जिसमे JDU, बीजेपी, लोजपा, हम और रालोसपा विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.
2. विश्वासमत पर पक्ष और विपक्ष में विधयक अपनी राय रखेंगे.
3. उसके बाद विधान सभा अध्यक्ष सदस्यों के वोटिंग कराएँगे।
4. विपक्ष के नेता गुप्त मतदान करवाने की मांग कर रहे हैं.
6. विपक्ष का आरोप है कि सरकार का गठन असंवैधानिक तरीके से हुआ है.
7. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को सरकार बनाने का मौका पहले मिलना चाहिए।
8. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विश्वासमत के विरोध में बोलते हुए विधान सभा में कहा कि नीतीश जानते थे कि राजद के 80 विधयक है, वो मुझे हटा नहीं सकते।
9. इसलिए उन्होंने भाजपा से मिलकर जनता के मैंडेट का अपमान किया।
10. विश्वासमत जीतने के बाद नीतीश आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.
Comments