Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2008

गौरवशाली इतिहास पर जोरदार तमाचा

बुझ गयी ओलपिंक मशाल अभिषेक पोद्दार आज फ्रांस से गुजर रहे ओलपिंक मशाल को तिब्‍बती समर्थकों के विरोधों के कारण अधिकारियों ने ओलपिंक मशाल बुझा दी गई. इसने यह साबित कर दिया कि आज के जमाने में वसुघैव कुटूम्‍बकम का जमाना खत्‍म हो गया है. अब जिसकी लाठी उसी के भैंस का जमाना आ गया है. यह सही है कि तिब्‍बतियों की मांग जायज है, उसके समर्थन में दलाई लामा का प्रदर्शन करना उचित है लेकिन यह उन्‍हें भी सोचना चाहिए था कि जो पाठ वह अपने अनुयायियों का पढा रहे है अगर वह सही है तो वह पाठ कहा गया जब वे लोगों को समाज सेवा व विश्‍व की रक्षा का पाठ पढाते थे, क्‍या वह पाठ गलत था. इससे पहले भी प्रथ‍म‍ विश्‍व युद्ध व द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय भी ओलपिंक का विरोध हुआ था, जिस कारण ओलपिंक खेल को टाला भी गया था, उसके बाद भी जब ओलपिंक खेल का आयोजन हुआ था तो उस समय मैं तो नहीं था लेकिन किताबों में पढा था कि ओलपिंक मशाल का विरोध हुआ था लेकिन इस विरोध के सामने वह विरोध कहीं ज्‍यादा था लेकिन उस समय भी ओलपिंक मशाल के साथ कोई छेडछाड नहीं हुई थी. लेकिन आज जो यह घटना हुई उसने न‍ सिर्फ पूरे विश्‍व को शर्मशार कर दिया बल्कि पूर...

... तो दफन हो जायेगा एक इतिहास

अभिषेक पोद्दार झारखंड राज्‍य के धनबाद जिला के झरिया क्षेत्र में स्थित आरएसपी कॉलेज जो कोयलांचल का सबसे पुराना कॉलेज है, अब अपनी अंतिम दिनें गिन रहा है यह कॉलेज किसी भी वक्‍त जमीदोंज हो सकता है और कारण बनेगी वहीं भूमिगत आग जो पूरे झरिया की समस्‍या है. आज से करीब आठ माह पहले विशेषज्ञों ने इस कॉलेज की आयु डेढ साल बताई थी. उन्‍होंने कहा था कि आग की बढने की गति के अनुसार अगर बचाव के उपाय नहीं किये गये तो यह कॉलेज एक दिन काल के गर्त में समा जायेगा. उस समय सभी प्रशासन, बीसीसीएल, नेता व जिला प्रशासन व विश्‍वविघालय प्रशासन सभी ने इसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान परिदुश्‍य में इसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है, इसे बचाने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया. बीसीसीएल ने आरएसपी कॉलेज की तरफ बढ रहे भूमिगत आग का सीएमआरआई द्वारा एक अघ्‍ययन करवाया था जिस अध्‍ययन में यह कहा गया था‍ कि कॉलेज की तरफ आग प्रतिमाह साढे पांच फीट की गति से बढ रही है और इस पर जल्‍द काबू पाना होगा नहीं तो यह पूरे कॉलेज को अपने आगोश में ले लेगा, परंतु उनकी इस चेतावनी के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गय...

सिमरन कौर मुंडी बनीं मिस इंडिया 2008

पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया 2008 का ऐलान हो गया। सिमरन कौर मुंडी बन गईं हैं इस साल की मिस इंडिया यूनीवर्स। मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब मिला पार्वती ओमानकुट्टम को और मिस इंडिया अर्थ बनीं हर्षिता सक्सेना। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने पिछले साल की विजेताओं के साथ तीनों विजेताओं को ताज पहनाया। 'ब्यूटी विद ब्रेन' पार्वती ओमनाकुट्टन, सिमरन कौर और हर्षिता सक्सेना ने इस उलझे सवाल के सुलझे जवाब देकर क्रमश: मिस इंडिया वर्ल्ड, मिस इंडिया युनिवर्स और मिस इंडिया अर्थ के खिताब अपने नाम कर लिए। अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 'पैन्टलून्स फेमिना मिस इंडिया 2008' के गाला राउंड की शुरुआत थीम ट्रैक 'मैं मिस इंडिया' पर प्रतिभागियों के स्टेज परफॉर्मेन्स से हुई। शायना एनसी की डिजाइन की गई सफेद साड़ी पहने सभी प्रतिभागियों ने संदीप सोपारकर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए पहले राउंड से ही अपनी प्रतिभा से दर्शकों और जजों को चौंका दिया था। पैन्टलून्स, शाल्स एंड निखिल के साथ ही रितु कुमार की 60 के दशक की डिजाइन की गईं साड़ियों में सजी प्रतिभागी जब आखिरी राउंड के लिए मंच पर आईं तो माहौल औ...

झारखंड के सीएम, डिप्‍टी सीएम व शिबू सोरेन के खिलाफ डेथ वारंट

संदीप वर्मा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादियों ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्‍यमत्री मधु कोडा व उपमुख्‍यमंत्री सुधीर महतो के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है. माओवादियों का मानना है कि इनलोगों द्वारा क्रांति विरोधी दुष्‍प्रचार व क्रियाकलापों का विरोध किया जा रहा है. इस बावत भारत की कम्‍युनिष्‍ट पार्टी माओवादी के झारखंड रिजनल कमेटी द्वारा एक पर्चा जारी किया गया है आठ पन्‍नों के जारी इस पन्‍ने में माओवादियों ने शिबू सोरेन के खिलाफ जमकर आग उगला है वहीं जनता को झारखंड में शोषण मुक्‍त जनता की जनवादी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने के लिए लोकयुद्ध जारी रखने का पाठ पढाया है. पर्चे को गिरिडीह जिले के अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों में वितरित किया गया है. पर्चे में कहा गया है कि जोतने वालों के हाथ में जमीन और क्रांतिकारी किसान कमेटी के हाथ में हुकूमत तथा क्रांतिकारी जन कमेटी के हाथ में सत्‍ता को कार्यान्वित करने के लिए सशस्‍त्र क़षि क्रांतिकारी आंदोलन जारी है. असल में आज यह जनयुद्ध मुखर होते हुए एक नई उंचाई छूने के मुहाने पर खडी है. ऐसे में शोषक शासक वर्ग व सभी पार्टी नेताओं, एमपी, एमएलए व मंत्री ...

The Library without a Librarian

Swati Priya Dhanbad State Library, situated near the town hall of the city is waiting for a librarian since 2000.The public library which was inaugurated by Dr. Jagannath Mishra, former Chief Minister, on Sep. 26th 1980, neither has a book binder nor a peon. The care taker of the library is Mr. Sanjay Kumar Bakshi, the Shorter, who has a bachelor degree in Library and Information Science from IGNOU.He alone manages all the work right from the official to the issuing of books along with the gardener, Mr. Umapati Reddy.The library has more than 32700 books related to Philosophy, Psychology, Social Science, Political Science, Literature, Biographies, World History etc.These books are supplied by Raja Ram Mohan Roy Library Foundation, Kolkata.A number of dailies and weeklies like The Hindu, The Telegraph, Hindustan, Prabhat khabar, Panchjanya, Employment news and competitive magazines like Pratiyogita Kiran and Pratiyogita Darpan are a part of the library’s collection. It remains open ever...

भ्रष्‍टाचार की नई पौध तैयार

जनता की सेवा या अपनी जेब की सेवा अभिषेक पोद्दार 22 सालों के लंबे अंतराल के बाद रांची निकाय चुनाव संपन्‍न हो गये और उसके परिणाम भी सामने आ गये. चुनाव को लेकर पूरे रांचीवासियों के मन मे कई तरह की कल्‍पनाएं थी कि अगर चुनाव हो गया तो यह हो जायेगा, वह हो जायेगा. पर जब इसके परिणाम आये तो वहीं लोग इसे कोसने लगे कहने लगे हे भगवान यह क्‍या हो गया. इस निकाय चुनाव ने भ्रष्‍टाचार की एक नई पौध तैयार कर दी. अब तक इस राज्‍य का चिरहरण मंत्री व विधायक ही करते थे लेकिन अब मेयर, डिप्‍टी मेयर व पार्षद भी करेंगे. ऐसा इस चुनाव को देखने से तो साफ झलकता है चुनाव के नतीजे आने को सप्‍ताह भर होने के हैं लेकिन उसकी आग अभी तक रांची के निवासियों के अंदर जल रही है. प्रत्‍याशियों ने चुनाव जीतने के लिए क्‍या क्‍या जतन नहीं किये. किसी ने बोगस वोट मरवाये, तो किसी ने निर्वाचन पदाधिकारी को ही खरीद लिया. और तो और अपने प्रत्‍याशी को जिताने के लिए राज्‍य के एक मंत्री ने खुद खडा होकर बोगस मतदान करवाया और वोटों की गिनती कर रहे कर्मचारियों को हडकाया भी अगर नतीजे उलट हुए तो वे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. जब मंत्री यह सब...

INDIAN HISTRY-1

The civilization of India is very ancient. In the Indus Valley are ruins of a civilization of high order that flourished from about 2300 B.C. to 1750 B.C. The Indus Valley civilization probably was destroyed by the Aryans, people of the Indo-European language family who entered through the northwest mountain passes between 2000 and 1500 B.C. The Aryans settled first in the Punjab and the Indus Valley, and from there spread eastward and southward. They introduced the Sanskrit language and the caste system into Indian culture. In the sixth century B.C. the Persians made northwest India part of their empire. Alexander the Great of Macedonia conquered the Pe rsian district in 326 B.C. Macedo nian control lasted only a few years, but trade was established between India and Mediterranean countries. The Roman world knew India as the exotic land from which came spices, drugs, and cotton fabrics. After the period of Macedonian rule, northern India was controlled in turn by native dynasties and ...