बिहार में किसानों को खेती के नये-नये तकनीकी गुर सिखाने के लिए सरकार राज्य में तीन सौ किसान पाठशालाएं खोलेगी. बिहार क़षि प्रबंधन व प्रसार-प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ आरके सोहाने ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पाठशालाओं में क़षि विशेषज्ञ किसानों को खेती के तरीके बतायेंगे. किसानों को यह बताया जायेगा कि किस मौसम में किस फसल की खेती लाभदायक हो सकती है. उन्होंने बताया कि किसानों को यह जानकारी प्रत्येक सप्ताह दी जायेगी. यह पाठशाला किसानों के घर में ही खोली जायेगी. इसके लिए उस किसान के पास 2.50 एकड जमीन का होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि क़षि विभाग की ओर से किसानों को राज्य के बाहर भी भेजे जाने की योजना तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि पाठशाला में किसानों को धान की प्रजातियों का चयन, बिचडा डालने आदि के बारे में भी बताया जायेगा. किसानों को खाद के उपयोग संबंधित जानकारी के साथ मौसम के सदुपयोग की भी जानकारी दी जायेगी.
train your eyes to see the good