
'तारे ज़मीं पर' इस बार ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से विदेशी भाषा के तौर पर आधिकारिक फिल्म के तौर पर नामांकित हुई है लेकिन 'तारे ज़मीं पर' फिल्म को टक्कर देने वाली मराठी भाषा की फिल्म टिंग्या भी ऑस्कर की दौड़ में स्वतंत्र रूप से जा रहीं है। ‘टिंग्या’ को भी समीक्षकों ने बेहतर फिल्म के रूप में अपना साधुवाद दिया था और इस लिहाज से फिल्म के निर्माता रवि राय ने फिल्म को स्वतंत्र रूप से ऑस्कर की दौड़ में भेजने का फैसला किया है। हालांकि रवि रॉय ने फिल्म तारे जमीन पर को अपनी प्रिय फिल्म भी बताया है और कहा है कि दोनों ही फिल्में अच्छी है और उनकों किसी से कोई शिकायत नहीं हैं।
Comments