'तारे ज़मीं पर' इस बार ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से विदेशी भाषा के तौर पर आधिकारिक फिल्म के तौर पर नामांकित हुई है लेकिन 'तारे ज़मीं पर' फिल्म को टक्कर देने वाली मराठी भाषा की फिल्म टिंग्या भी ऑस्कर की दौड़ में स्वतंत्र रूप से जा रहीं है। ‘टिंग्या’ को भी समीक्षकों ने बेहतर फिल्म के रूप में अपना साधुवाद दिया था और इस लिहाज से फिल्म के निर्माता रवि राय ने फिल्म को स्वतंत्र रूप से ऑस्कर की दौड़ में भेजने का फैसला किया है। हालांकि रवि रॉय ने फिल्म तारे जमीन पर को अपनी प्रिय फिल्म भी बताया है और कहा है कि दोनों ही फिल्में अच्छी है और उनकों किसी से कोई शिकायत नहीं हैं।
Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से खास बातचीत पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...
Comments