Skip to main content

क्रिकेट की शर्मनाक हार


अभिषेक आदित्य
सिडनी मैदान जो पूरे विश्व में शानदार क्रिकेट और किर्तिमानो के लिए जाना जाता है, किन्तु आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दुसरे टेस्ट में शर्मनाक निर्णयों के साथ खत्म हो गया। हलाकि इस मैच में सचिन ने अपने आप को नर्वस से उबारा और शतक ठोका, हरभजन पोंटिंग को ८ वी बार आउट करने में सफल हुए, कुंबले ने किसी भी देश के खिलाफ १०० विकेट लेने वाले इंडियन क्रिकेटर बने बावजूद इसके कुछ और रेकॉर्ड अम्पाएरों ने बनाए जो क्रिकेट की हार और बेईमानी की शर्मनाक इबारत लिख गए। दुसरे टेस्ट में भारत का मुकाबला किसी टीम से नही, बल्कि अम्पाएर स्टीव बकनर और मार्क बेन्शन से था, जो मेजबान टीम को हर कीमत पर जिताने पर उतारू थे। अब तक हमने क्रिकेटर सटेबाजो से मिलकर मैच फिक्स करते थे, लेकिन आईसीसी के काबिल कहे जाने वाले अम्पाएरों ने इस मैच को लगभग फिक्स सा कर दिया है। अम्पाएरों की बेईमानी की बानगी तब दिखी जब पहली पारी के शतक वीर साइमंड्स को शर्तिया आउट होने के बाद भी विकेट पर टिकने दिया। बकनर ने पहली पारी में ४ गलत फैसले भारत के खिलाफ दिए। ५वे दिन जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था, तब दोनो अम्पाएरों अपने अपने पक्षपाती फैसलों से आस्ट्रेलिया की मुश्किलें आसान करते नज़र आये। नज़रे जमाकर खेल रहे दादा और द्रविड़ को आउट देकर उन्होने अपने मनसूबे पूरे किये। एक को तब आउट दिया तो जब उसके बल्ले की किसी हिस्से ने गेंद को माही छुआ और दुसरे का कैच जमीन पर लगने के बाद। कड़वा करेला और उपर से नीम चढा की कहावत को चरितार्थ करते हुए अम्पाएर बेन्सन ने किसी खिलाडी को आउट देने के फैसले के लिए विपक्षी टीम के कप्तान कि राय तक ले ली। इन्ही बेन्सन ने हस्सी को ४५ के निजी स्कोर में आउट होने के बाद भी उन्हें आउट नही दिया। बाद में हसी ने १४५ रन की पारी खेली। एक गलती मैच आयोजकों उस भी कर दी जो उन्होने मैंन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार साइमंड्स को दे दिया। इसके असली हकदार अम्पाएर स्टीव बकनर और मार्क बेन्शन होने चाहिऐ थे। साथ ही तारीफ करनी चाहिऐ इंडियन क्रिकेटरों की जो इतने अन्याय के बाद भी मैदान में डटे रहे और खेल को खेल की तरह खेला। पोंटिंग की सेना ने भी बेइमानी की तमाम सीमाये लांघी और इस सभ्य्य कहे जानेवाले खेल की सीने पर खंजर भोंका। क्रिकेट के तमाम रोमांच को खत्म करने में एक टीम के कुल १३ खिलाडियो जिनमे २ अम्पाएर भी शामिल थे ने वह काम किया जो कभी सोचा भी नही जा सकता है। इस मैच को कन्गारुओ ने धोखाधडी से जीता, उससे उसकी नम्बर वन की साख को बट्टा जरूर लगेगा, इसमे कोई दो मत नही कि सिडनी टेस्ट के पन्ने जब भी पलटे जायेगे बेईमान निर्णयों को पहले याद किया जाएगा न की मैच को। बस इतना से ही उन्हें संतोष नही हुआ तो उन्होने मैदान के बाहर भी कोई कसर नही छोडी और बिना किसी सबूत के हरभजन को ३ टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिया वह भी उस जुर्म में जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती कि मैदान में शांत दिखने वाले खिलाडी ऐसा कर भी सकते है। बहरहाल आगे जो भी हो लेकिन इस प्रतिष्ठित मैदान में क्रिकेट की शर्मनाक हार जरूर हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

शादी के लिए किया गया 209 पुरुषों को अगवा

शायद यह सुनकर आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल जबर्दस्ती विवाह कराने के लिए 209 पुरुषों को अगवा किया गया। इनम 3 पुरुष ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी जबकि 2 की उम्र दस साल से भी कम थी। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 'भारत में अपराध 2007' रिपोर्ट के अनुसार, मजे की बात है कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की अधिक किडनैपिंग होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 1268 पुरुषों की किडनैपिंग की गई थी जबकि महिलाओं की संख्या इस आंकड़े से 6 कम थी। अपहरण के 27, 561 मामलों में से 12, 856 मामले विवाह से संबंधित थे। महिलाओं की किडनैपिंग के पीछे सबसे बड़ा कारण विवाह है। महिलाओं के कुल 20,690 मामलों में से 12,655 किडनैपिंग शादी के लिए हुई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किडनैप की गईं लड़कियों अधिकाधिक की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। साभार नवभारत टाइम्‍स