Skip to main content

क्‍यों न बदल पायी तकदीर

कुमार विवेक
सन् 2000 में जब बिहार को बांटकर झारखंड बनाया था तो झारखंड के हर आम आदमी को ये उम्‍मीद थी कि उन्‍हें एक बेहतर भविष्‍य मिलेगा। संसाधनों का विकास होगा, जीवन स्‍तर में सुधार होगा। झारखंड के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के पर्वतीय हिस्‍से को अलग कर उत्‍तरांचल बनाया गया था जिसे बाद में उत्‍तराखंड नाम दे दिया गया। मध्‍य प्रदेश को बांट कर छत्‍तीसगढ बनाया गया था। सात साल बीत चुके हैं। इन सालों में झारखंड ने क्‍या पाया और कितना खोया इस बात पर चर्चा अब लाजमी हो गया है।
नवर्नि‍मित राज्‍यों उत्‍तराखंड और छत्‍तीसगढ से अगर झारखंड तुलना की जाये तो निराशा ही हाथ लगती है। कानून व्‍यवस्‍था, कृषि, शिक्षा, परिवहन, सूचना तकनीक, स्‍वास्‍थ्‍य हो या जीवन शैली हर मामले में झारखंड का प्रदर्शन कमतर रहा है। कानून व्‍यवस्‍था दिनोंदिन लचर होती जा रही है। माओवादियों का आतंक बढता ही जा रहा है। अब तक की सभी सरकारें उनपर काबू पाने में विफल रही है। झारखंड के प्रथम मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने माओवादियों को समाज की मुख्‍यधारा से जोडने का एक प्रयास जरूर किया था पर उनके मुख्‍यमंत्री पद से हटते ही बात आयी गयी हो गयी। आंकड़े बताते हैं कि इन सालों में हत्‍या, अपहरण, बलात्‍कार एवं चोरी की घटनाओं में निरंतर वृ‍द्धि हुई है। अब तक की सभी सरकारें इनसे निपटने में अक्षम रही हैं.
जब झारखंड बना था तो ऐसा सोचा गया था कि अपने अथाह खनिज संपदा के बल पर यहां औद्योगिक विकास चरम पर होगा। इस दिशा में कुछ प्रयास भी किये गये पर पर अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है। लगभग 43 औद्योगिक घरानों से 30000 करोड़ रुपये की परियोजना लगाने की सहमति बनी थी पर विभिन्‍न कारणों से सब के सब लटके पड़े हैं। उद्योगों के भू-अधिग्रहण एक बाधा के रूप में सामने आ रही है। निवेशों को आकर्षित करने के मामले में निराशा ही हाथ लगी है। कृषि के क्षेत्र में सुधार न के बराबर हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सफलता हाथ लगी है। स्‍कूल न जाने वाले बच्‍चों का प्रतिशत 54 से घटरकर 44 हो गया है. पर केवल इतने भर से ही संतोष नहीं किया जा सकता. मध्‍याहन भोजन योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं.
स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के लिए सुधार के लिए सरकार बजट तो बना रही है पर जाने किन कारणों से धरातल पर कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक कुपोषण के कारण 0-5 साल के सबसे अधिक बच्‍चों की मौत बिहार और झारखंड में ही होती है। फिर यह कैसे माना जा सकता है कि सरकार स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के प्रति गंभीर हैं।
कुल मिलाकर यह माना जा सकता है है कि जिन उद्देश्‍यों की पूर्ति के लिए झारखंड निर्माण का सपना देखा गया था। झारखंड बनने के 7 साल बाद भी उनका सच होना तो दूर उन्‍हें साकार करने की दिशा में ठोस प्रयास भी यहां के रहनुमाओं ने नहीं किये हुए हैं। आदिवासियों के बीच से झारखंड को चार मुख्‍यमंत्री मिले पर उनकी दशा जस की तस बनी हुई है। ऐसा क्‍यों है, क्‍यों प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर यह क्षेत्र आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है इसका जवाब उन राजनेताओं ने मांगना आज समय की मांग बन गया है जो प्रदेश और जनता की चिंता छोड़ अपनी गद्दी बचाने की जोड़-तोड़ में जी-जान से जुटे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

शादी के लिए किया गया 209 पुरुषों को अगवा

शायद यह सुनकर आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल जबर्दस्ती विवाह कराने के लिए 209 पुरुषों को अगवा किया गया। इनम 3 पुरुष ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी जबकि 2 की उम्र दस साल से भी कम थी। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 'भारत में अपराध 2007' रिपोर्ट के अनुसार, मजे की बात है कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की अधिक किडनैपिंग होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 1268 पुरुषों की किडनैपिंग की गई थी जबकि महिलाओं की संख्या इस आंकड़े से 6 कम थी। अपहरण के 27, 561 मामलों में से 12, 856 मामले विवाह से संबंधित थे। महिलाओं की किडनैपिंग के पीछे सबसे बड़ा कारण विवाह है। महिलाओं के कुल 20,690 मामलों में से 12,655 किडनैपिंग शादी के लिए हुई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किडनैप की गईं लड़कियों अधिकाधिक की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। साभार नवभारत टाइम्‍स