Skip to main content

वाह मीडिया वाह तुझे सलाम

अभिषेक आदित्य
अभी चंद दिनों पहले ही मीडिया में एक खबर काफी सुर्खियों में बनी रही वह थी नए साल के अवसर पर मुम्बई में लड़कियों से की गयी छेड़छाड़। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। सभी चैनल वाले इसकी क्लिपिंग जुगाड़ कर इसे दिखाना शुरू कर दिया। जब इससे भी बात नही बनी तो उन्होने अन्य शहरो से भी इस तरह की घटना की कवरेज खोज कर दिखाने लगे। उस लड़की के साथ जो हुआ वह तो हुआ ही पर मीडिया ने भी कोई कसर नही छोडी। उसके साथ तो यह हादसा एक बार हुआ पर मीडिया ने तो अनगिनत बार उसके सम्मान की धज्जियाँ उडाई। यह घटना कोई पहली घटना नही थी अगर एक रिपोर्ट पर गौर करे तो हर एक घंटे में किसी न किसी लड़की का शोषण होता है। यह लिखने से मेरा इरादा कतई नही है कि उसके साथ जो हुआ उसे नही दिखाना चाहिए था बल्कि मेरी पूरी सहानभूति उसके साथ है परन्तु मीडिया ने जिस तरीके से उसे पेश किया वह गलत था। हद तो तब हो गयी जब उस लड़की व उसके भाई से किसी समाचार चैनल वाले ने पूछा कि उस समय आपको कैसा लग रहा था मानो जैसे उसने कोई कारगिल फतह किया हो और वह अपना साक्षात्त्कार देने आई हो। हालाकि यह कोई पहली घटना नही है जब इस तरह कि खबर को मीडिया ने दिखाया हो। अभी कुछ दिनों पहले ही एक समाचार चैनल ने यह बच्चो का पार्क है शीर्षक देकर पार्क में प्रेमी युगल को दिखाया था और तो और उन्होने पार्क में प्रेमियो को एक दुसरे को खुलेआम किस करते हुए दिखाया था। यह कोन सा संदेश है और क्या दिखाना चाहती है मीडिया। क्या सिर्फ प्रेमी युगल को दिखाकर उन्हें संतुष्टि नही मिली या जनता को समझ नही आया की वह क्या दिखाना चाहते है, जो ऐसे क्लिप को दिखाना पड़ा। इसी क्रम में एक और वाकया सामने आता है जब बकरीद के दिन सुबह सुबह पाकिस्तान में मस्जिद में विस्फोट हुआ था और करीब ५० लोग मारे गए थे, उसी दिन दोपहर को एक और खबर आई कि अमिताभ बच्चन की माँ का देहांत हो गया बस क्या था सभी चेंनलो में बिग बी की माँ ही दिखने लगी जैसे ५० आम लोगो के जान की कोई कीमत ही नही हो, एक बात समझ में आती है कि बिग बी की माँ का देहांत बड़ी खबर थी पर मानवता की नज़र से अगर देखा जाये तो विस्फोट में ५० लोगो का मारा जाना निश्चित ही इस खबर पर भारी पड़ती है, चलो एक बार मन भी लिया जाये की इस जगह हमारी मीडिया सही थी पर एक सवाल में उन मीडिया के सर्वेसर्वा से पूछना चाहता हू कि उस समय मीडिया कहा सोयी हुई थी जब बिग बी की माँ पिछले एक साल से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी तब तो मीडिया ने एक बार भी उसकी रिपोर्ट दिखाना मुनासिब नही समझा। इस संबंध में जब मैंने उन दोस्तो से बात की जो समाचार चैनलो में काम करते है तो उन्होने तपाक से जवाब दिया यार इसी तरह तो खबरों से खेला जाता है, मैं उस समय तो कुछ कह नही पाया पर रात भर यही सोचता रहा कि क्या आज मीडिया का धर्म केवल खबरों से खेलना भर रह गया है। मीडिया का कोई भी रूप चाहे वह प्रिंट हो या एलेट्रोनिक केवल खबरों से खेलकर अपनी जिम्मेदारियो को विराम से सकता है। शायद नही। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है ऐसे में अगर यह महत्वपूर्ण इकाई ही अगर इस ग़ैर जिम्मेदाराना ढंग से आचरण करे तो इस देश का वैचारिक भविष्य क्या होगा। आज यह जरुरी हो चला है की मीडिया के धुरंधर आत्ममंथन कर यह निश्चित करे कि आम लोगो के बीच क्या परोसा जाये क्या नही।

Comments

Unknown said…
very nice.keep up d gud work.

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

शादी के लिए किया गया 209 पुरुषों को अगवा

शायद यह सुनकर आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल जबर्दस्ती विवाह कराने के लिए 209 पुरुषों को अगवा किया गया। इनम 3 पुरुष ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी जबकि 2 की उम्र दस साल से भी कम थी। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 'भारत में अपराध 2007' रिपोर्ट के अनुसार, मजे की बात है कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की अधिक किडनैपिंग होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 1268 पुरुषों की किडनैपिंग की गई थी जबकि महिलाओं की संख्या इस आंकड़े से 6 कम थी। अपहरण के 27, 561 मामलों में से 12, 856 मामले विवाह से संबंधित थे। महिलाओं की किडनैपिंग के पीछे सबसे बड़ा कारण विवाह है। महिलाओं के कुल 20,690 मामलों में से 12,655 किडनैपिंग शादी के लिए हुई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किडनैप की गईं लड़कियों अधिकाधिक की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। साभार नवभारत टाइम्‍स