Skip to main content

लानत है ऐसे खेलप्रेमियों व मीडिया पर



अभिषेक पोद्दार


आज पूरे देश के लिए संडे सुपर संडे बनकर आया. भारत ने आज खेल जग‍त के इतिहास में वह कारनामा कर दिखाया जिसकी सब कल्‍पना मात्र ही कर रहे थे. टीम इंडिया ने सिडनी में आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के फाइनल के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की अंडर-19 टीम ने विश्‍वविजेता का खिताब पहन लिया. फिर क्‍या था पूरे देश में जश्‍न का माहौल बन गया, लोग गुलाल-अबीर, मिठाई और पटाखों को लेकर उतर पडे सडक पर मनाने लगे जश्‍न और उनका जश्‍न मनाना लाजमी भी है. अब इस मौके को मीडिया कैसे छोड सकती है उसने भी कमाल कर दिखाया कहीं दोनों टीमों के खिलाडियों का बखान हो रहा था तो कहीं बडे मियां छोटे मियां के गाने बज रहे थे दोनों टीमों की खुशी का इजहार करने के लिए और हां अपना पेटेंट गीत चक दे चक दे इंडिया तो चल ही रहा था. अब आप सोच रहे होंगे अगर खेलप्रेमियों और मीडिया ने यह सब किया तो क्‍या गलत क्‍या. भाई जश्‍न का माहौल है जश्‍न नहीं मनायेंगे तो क्‍या मातम मनायेंगे. लेकिन किसी ने भी हॉकी जिसे शायद गलती से भारत का राष्‍ट्रीय खेल घोषित किया गया है उसकी कहीं चर्चा भी नहीं की गई. हो सकता है आप सब भी अभी ही यह जान रहे होंगे संडे की सुबह सुबह भारत को खेल जगत में सबसे पहली सफलता भारतीय हॉकी टीम ने ही दिलाई थी, उसने ओलपिंक क्‍वालिफायर मैच में रूस को 8-0 से हरा दिया और संडे को सुपर संडे बनाने में पहली मुहर लगाई. यहां एक बात ओर आपको बताते चलूं कि भारत 1928 से ओलपिंक में लगातार खेलता रहा है, लेकिन उसकी बदकिस्‍मती है कि 80 साल बाद उसे ओलपिंक में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई मैच खेलना पड रहा है. फिर भी यह भारतीय हॉक्‍ी टीम की प्रशंसा करने के लिए न तो कोई पब्लिक सामने आई और न ही मीडिया. सभी को दिख रहा था तो सिर्फ क्रिकेट ही क्रिकेट क्‍योंकि उसका बाजार बडा है. चलो एक बार के लिए हम यह बात मान कर भी संतोष कर लेते हैं कि भारतीय हॉकी टीम की जीत टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों की जीत व अंडर 19 का जीत के सामने उतनी बडी नहीं थी, लेकिन इतनी छोटी भी नहीं थी कि कम से कम एक न्‍यूज आइटम या स्‍क्राल (यहां बता दें स्‍क्राल यानि टीवी के नीचे खबरों का निरतंर आना व जाना) भी चला दें. लेकिन किसी ने यह करने की भी जोहमत नहीं उठाई और न ही पब्लिक ने इस जीत पर कहीं कोई बात कहीं. लानत है ऐसे खेलप्रेमियों पर जिसके लिए अपने राष्‍ट्रीय खेल हॉकी के लिए जरा सा भी सम्‍मान नहीं है. पैसे और ग्‍लैमर में खेलप्रेमी भी चौधियां गये हैं जिनपर खेल से कहीं ज्‍यादा विज्ञापन और आधुनिकता का मुलम्‍मा चढ गया है. वे यह भूल रहे हैं कि कभी हॉकी हमारी पहचान हुआ करती थी और गुलामी के दौर में भी हमने उसके सहारे पूरे विश्‍व में पताका लहराई थी. समय आ गया है कि खेल को खेल की भावना से देखा जाये और जब बात राष्‍ट्रीय खेल की हो तो थोडा सा सम्‍मान देते हुए उसकी भी बात मीडिया और खेलप्रेमी करें तब हम शायद खेलों और खेलभावना के साथ समुचित न्‍याय कर पायेंगे.

Comments

Unknown said…
ha jaise aaapne kaha ke hockey par koi dhyan nahe deta toh yeh toh ho raha hai,,,,, bt kya kare iska jawab aapke pass bhi hai,,,, iske bahut se karan hai, pahala,,,,, toh aaj kal log cricket main jyada intrest lete hai,aaj hum aapne ghar ke bahar sadak par dekhe toh chote chote bacche cricket khelte dekte hai,,bat aisa kam he sunai deya jata hai ke hamare ghar ke bacche hockey khelne ja rahe ho....toh yeh pahla toh intrest ka matter hai,,,,
aur agar dusri aur dekha jayeto kahte hai na,,,"jo dekhta hai wahe bekta hai" ,,mATLAB YAHE HAI KAHNE KA,,, KE AAJ KAL JO HOTA HAI SABSE PAHLE MEDEYA WALE USSE TALECAST KARTE HAI,,,,bt aaj toh medeya bhi sirf cricket par dhyan de raha hai pata nahe kyo?? agar logo ke pass sirf cricket ke he news hoge toh woh bhi kya karnge,,,

ab yeh toh medeya ke responsibility hai ke woh cricket ke alawa dusre khelo par bhi apna dhyan de,,,toh shyad awam ko bhi thoda intrest aa jaye hockey par,,,aur kya pata shyad hockey ko bhi wahe sthan nmil jaye jo cricket ko milta hai,,,,,
जनाब मेरा तो मानना है कि क्रिकेट पर बैन लगा देना चाहिए। इसकी वजह से कितनी समय की बर्बादी होती है और जहां तक मनोरंजन की बात है तो यह अब मनोरंजन नहीं दुकानदारी हो गई है
Unknown said…
आशीष भाइर् आप एक समस्‍या को समाप्‍त करने के लिए किसी दूसरी चीज को समस्‍या नहीं बना सकते हैं. हॉकी की उपेक्षा के लिए क्रिकेट को कहीं से भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. क्रिकेट आज मीडिया में छाया हुआ है पर ऐसा होना एक दिन की बात नहीं है. क्रिकेट के खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से मीडिया में अपनी जगह बनायी है. इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाना समस्‍या का समाधान नहीं है. हॉकी के खिलाडियों को अपने प्रदर्शन से मीडिया से यह जवाब मांगना चाहिए कि उनके साथ आखिर ऐसा उपेक्षापूर्ण बर्ताव क्‍यों किया जा रहा है.

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

Some Knowledge about SBI Cash Deposit Machines

The Cash Deposit Machine, better known as CDM is an ATM like machine that allows you to deposit cash directly into your account using the ATM cum debit card. You can use this machine to instantly credit your account without visiting the branch. The transaction receipt also gives you your updated account balance. Some of the salient features of this product are: Instant credit of cash deposit into your own account Quick and convenient way to deposit cash Paperless transaction The per transaction limit is Rs.49,900/- Upto 200 currency notes can be deposited in a single transaction The CDM only accepts denominations of Rs.1000/-, Rs.500/- & Rs.100/-