नयी नजर ब्यूरो
आज एक नाटकीय घटनाक्रम में सौरव गांगुली और शाहरूख खान के बीच लेन-देन व खिलाडियों के चयन को लेकर विवाद के कारण बालीवुड किंग शाहरूख खान ने आईपीएल से अपना हाथ पीछे खिंच लिया है. देर रात उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में संभावनाओं का देखते हुए उन्होंने आईपीएल की कोलकाता क्रिकेट टीम को खरीदा था पर बीसीसीआई और आईपीएल के प्रायजकों ने उन्हें शुरू से धोखे में रखा. सबसे पहले तो उन्हें नियमों की सही-सही जानकारी नहीं दी गई, उनसे बोली की रकम भी ले ली गई और टीम संबंधी अधिकार के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला यहां तक कि कप्तान चयन मामले में भी मेरी नहीं सुनी गई थी. मैं चाहता था कि मेरी टीम का कप्तान कोई बूढा खिलाडी न होकर कोई युवा खिलाडी हो, पर मेरी बात को तर्जी न देकर दादा को कप्तान बना दिया गया और दादा हमेशा की तरह अपनी मनमानी दिखाने से नहीं चूंके यहां तक कि उन्होंने मिस्बाह को लेने नहीं दिया व शोएब अख्तर को भी अंतिम एकादश में नहीं रखने की बात कह रहे हैं. इसलिए मैंने आईपीएल छोडने का निर्णय ले लिया. शाहरूख की इस सनसनीखेज घोषणा से आईपीएल के प्रायोजक व बीसीसीआई सकते में आ गई है और अप्रैल का पहला दिन मना रहे क्रिकेट प्रेमी भी सदमें में भी आ गये हैं साथ ही आईपीएल की कोलकाता टीम में चुने गये सभी खिलाडियों का भविष्य अधर में लटक गया है. (अप्रैल फूल)
आज एक नाटकीय घटनाक्रम में सौरव गांगुली और शाहरूख खान के बीच लेन-देन व खिलाडियों के चयन को लेकर विवाद के कारण बालीवुड किंग शाहरूख खान ने आईपीएल से अपना हाथ पीछे खिंच लिया है. देर रात उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में संभावनाओं का देखते हुए उन्होंने आईपीएल की कोलकाता क्रिकेट टीम को खरीदा था पर बीसीसीआई और आईपीएल के प्रायजकों ने उन्हें शुरू से धोखे में रखा. सबसे पहले तो उन्हें नियमों की सही-सही जानकारी नहीं दी गई, उनसे बोली की रकम भी ले ली गई और टीम संबंधी अधिकार के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला यहां तक कि कप्तान चयन मामले में भी मेरी नहीं सुनी गई थी. मैं चाहता था कि मेरी टीम का कप्तान कोई बूढा खिलाडी न होकर कोई युवा खिलाडी हो, पर मेरी बात को तर्जी न देकर दादा को कप्तान बना दिया गया और दादा हमेशा की तरह अपनी मनमानी दिखाने से नहीं चूंके यहां तक कि उन्होंने मिस्बाह को लेने नहीं दिया व शोएब अख्तर को भी अंतिम एकादश में नहीं रखने की बात कह रहे हैं. इसलिए मैंने आईपीएल छोडने का निर्णय ले लिया. शाहरूख की इस सनसनीखेज घोषणा से आईपीएल के प्रायोजक व बीसीसीआई सकते में आ गई है और अप्रैल का पहला दिन मना रहे क्रिकेट प्रेमी भी सदमें में भी आ गये हैं साथ ही आईपीएल की कोलकाता टीम में चुने गये सभी खिलाडियों का भविष्य अधर में लटक गया है. (अप्रैल फूल)
Comments