Skip to main content

इस जज्‍बे को सलाम...

मंजूनाथ कलमानी उस शख्‍स का नाम है, जो पिछले छह सालों से जिंदगी से लोहा लेता आ रहा है. पेशे से इंजीनियर मंजूनाथ 2002 में एक सड़क हादसे में लकवा से पीडि़त हो गये. तब से आज तक वे वेंटीलेटर पर हैं. अमेरिका में लंबे ईलाज के बाद हाल में उन्‍हें भारत लाया गया है. फिलहाल दिल्ली के सफदरगंज अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है. मंजूनाथ को अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है. भले ही पिछले छह सालों में मंजू की दुनिया अस्‍पताल के बेड तक सिमट कर कर रही है, पर जिंदगी को मात देने का जज्‍बा आज भी उनमें बरकरार है. यही कारण है कि जब उनके एक चिकित्‍सक ने उन्‍हें ब्‍लागिंग की सलाह दी तो उन्‍होंने वेंटीलेटर होते हुए भी ब्‍लॉगिंग शुरू कर दी. यहां उनके सम्‍मान में हम उनके ब्‍लॉग की एक पोस्‍ट डाल रहे हैं. उम्‍मीद है आपको पसंद आयेगी.

Inspiration to start writing Blog
Even though I used to spend considerable time on the computer ( now I can't spend much time on the computer due to several reasons such as diminished vision, overwhelming health problems, weakness and depression ), it never crossed my mind to write blog. Dr. Chiu at Northside hospital, one of the great doctor I ever met, suggested me to write blog about my health complications. I always type a document about my health problems before visiting either doctor or ER. As I can't speak loud, and I don't have anybody to accompany me to the hospital, communication with the doctors is my biggest challenge. I know very well about my body, and I analyze my health well in the document. I not only mention about my health problems in the document, I also mention about my doubts and the tests that I need to undergo. Unfortunately, most of the time doctors don't take time to read my document. Dr. Chiu is exception. He always reads my document and answers all my concerns. He is very quick in pinpointing what is serious and what is not. He is very intelligent. He is the one that suggested me to start writing journal about my health.
I always wanted to write my autobiography, so I never thought of writing blog. Now I don't have much choices. Lately, my health is very deteriorated. Almost all my organs are inflamed or acting up. I have too many chronic health problems. I am the live example of how minor negligence in managing the care could lead to life threatening catastrophic health problems. I don't have freedom to manage my own care ( I don't want to get into details why I don't have freedom to manage my care. The reason to start writing blog is to educate my fellow spinal cord injury individuals about some of the complications and the remedy to reduce the complications ). I don't have anybody to administer insulin ( I have diabetes and the failure to control my blood sugar has led to many serious complications ). I have multiple food allergies. I am constantly losing my weight. And infections have become part of my life. For some reasons, quadriplegics don't live longer. Remember, Christopher Reeves? Simple bed sore killed him. I have developed too many serious health complications, I don't have hopes of living longer. People might say that I am paranoid when I speak about not having hopes. That is the truth whether anybody agree with me or not.

Comments

मेरी दुआयें मन्जूनाथ के लिये।
संदीप said…
जिंदगी से प्यार के उनके जज्बे का सलाम...

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रका...

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की...

Some Knowledge about SBI Cash Deposit Machines

The Cash Deposit Machine, better known as CDM is an ATM like machine that allows you to deposit cash directly into your account using the ATM cum debit card. You can use this machine to instantly credit your account without visiting the branch. The transaction receipt also gives you your updated account balance. Some of the salient features of this product are: Instant credit of cash deposit into your own account Quick and convenient way to deposit cash Paperless transaction The per transaction limit is Rs.49,900/- Upto 200 currency notes can be deposited in a single transaction The CDM only accepts denominations of Rs.1000/-, Rs.500/- & Rs.100/-