Skip to main content

कब तक लूटती रहेगी नारी


संदर्भ - आदिवासी युवती के साथ दुष्‍कर्म

सरोज तिवारी
नारी सर्वत्र् पूज्‍यते यानी नारी की सभी जगह पूजा होती है. भारत उसे देवी की संज्ञा दी गयी है. इसके बाद भी हमारे देश में, राज्‍य में, शहर में और गांवो में नारी शो‍षित व पीडित हैं. आज तो नारी सर्वत्र लूटती नजर आ रही है. ऐसी बात नहीं है कि आज के पहले नारी नहीं लूटी व शोषित हुई हो, सबसे शर्म की बात तो यह है कि हर बार नारी शोषित व सुर्खियां बनती है. इसके बाद भी हमारे समाज के लोगों की नींद नहीं खुलती है. खुलेगी भी कैसे. नारियों का शोषण भी तो हमारे समाज के लोगों में से ही किसी द्वारा होता है. इसके बाद शुरू होता है नाम कमाने की वकालत, छूटभैये नेता से लेकर सामाजिक संगठनों के लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करते है. नेताओं द्वारा वोट लेने के लिए इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी जांच और कार्रवाई का अश्‍वासन मिल जाता है. इसके बाद यह अध्‍याय समाप्‍त हो जाता है. इस बार भी यही हुआ. इस बार इस घटना की शिकार नाम कमाने की चाहत लेकर दिल्‍ली गयी और फिर दिल्‍ली से अपने गांव लौट रही एक युवती हुई है. उसके साथ रांची में पिठोरिया से लेकर कांके तक दुष्‍कर्म हुआ. उसकी इज्‍जत तार-तार होती रही. लेकिन उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया. इस घटना में शामिल चंद सिरफिरों ने पूरे राजधानी का नाम कलंकित किया है. वहीं दूसरे ओर सरकार अपनी गद्दी बचाने में लगी हुई है और यहां मां-बहन की इज्‍जत लूटी जा रही है. सरकार तो ऐसे आंख बंद की हुई है, जैसे उसे इस घटना की जानकारी ही नहीं हो. राज्‍य गठन के बाद लोगों ने सोचा था कि अब यहां अमन, चैन और निर्भय से लोग रहेंगे. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है, जब आसाम में आदिवासियों के साथ मारपीट की गयी थी और दुष्‍कर्म किया गया, तो उस समय यहां के लोगों ने इसका विरोध कियास था. अब तो अपने ही राज्‍य में इस तरह की घटना हो रही है, अब लोग इसका विरोध क्‍यों नहीं कर रहे हैं. इस घटना के बाद से तो लडकियां व महिलाएं घर से बाहर निकलना छोड देंगीं. जहां तक इस घटना के विरोध की बात है, तो रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा युवा समिति ने इस घटना की निंदा करते हुए अलबर्ट एक्‍का चौक पर प्रदर्शन किया. समिति के लोगों ने कहा कि यदि इस घअना पर त्‍वरित कार्रवाई नहीं की जाती है और संबंधित लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती है. इस तरह की घटना में शामिल दुष्‍कर्मियों को सजा समाज के लोगों को ही देना चाहिए. क्‍योंकि जब मानवता ही मर जाये, तो सरकार से आप किस-किस को सजा दिलाने की बात करेंगे. हमारे देश में नारी की पूजा की जाती है, लेकिन कुछ दरिंदोंने इस बात को गलत साबित कर दिया है. उसे इस गंदी हरकतों के समय अपनी मां-बहने नजर नहीं आयीं, इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दुष्‍कर्मियों को मौत की सजा देनी चाहिए, ताकि दुबारा इस तरह की घटनाएं न हो. इस घटना के मुख्‍य रूप से जिम्‍मेवार पुलिस-प्रशासन है. इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन होती हैं. इसके विरुद्ध प्रतिदिन संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज होती है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती है, कार्रवाई नहीं होने के कारण हैवानों का मन बढता है कई मामलों में आरोपी अपनी लंबी पहुंच के कारण भी छूट जाते हैं.

Comments

यह हमारा दोगलापन है कि हम एक ओर नारी की पूजा करते हैं तो दूसरी ओर उसे भोगने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह समाज की ही चाल है कि नारियों को पूजा के बहाने घर पर ही कैद कर उन्‍हें घर से बाहर मत निकलने दो, आजादी मत दो
नारी के प्रति पता नहीं कब मानसिकता बदलेगी।
ghughutibasuti said…
अच्छे व संवेदनशील लेखन के लिए बधाई । जब सब पुरुष इस ही तरह सोचने लगेगें तभी यह सब बंद होगा ।
घुघूती बासूती

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रकार के तौर पर इस विषय

10 Facts about Netaji Subhash Chandra Bose we must know

Gandhi Ji & Netaji together in 1938. Ne taji Subhas Chandra Bose was an Indian nationalist whose defiant patriotism made him a hero among Indian’s. Let’s have some basic facts about him. 1.      Netaji was born on 23 January 1897 at Cuttak, Orrissa Divison of Bengal Provice of    British India. He was died in a plane crash Taipei Japan on August 18 1945 at the age  of 48. 2.       Jankinath Bose & Prabhawati Bose was his Parents. 3.      He becomes congress president in 1938 & 1939. Due to differences with Gandhi Ji,  Nehru & other top congress leaders he was ousted from congress in the year 1939. 4.      He was placed under house arrest by the British before escaping from India in 1940

Some Knowledge about SBI Cash Deposit Machines

The Cash Deposit Machine, better known as CDM is an ATM like machine that allows you to deposit cash directly into your account using the ATM cum debit card. You can use this machine to instantly credit your account without visiting the branch. The transaction receipt also gives you your updated account balance. Some of the salient features of this product are: Instant credit of cash deposit into your own account Quick and convenient way to deposit cash Paperless transaction The per transaction limit is Rs.49,900/- Upto 200 currency notes can be deposited in a single transaction The CDM only accepts denominations of Rs.1000/-, Rs.500/- & Rs.100/-