Skip to main content

हमसे कुछ नहीं होगा हम गुलाम पत्रकार हैं

अभिषेक पोद्दार
हमेशा की तरह कल रात अपने अखबार के कार्यालय से काम निपटाकर अपने घर गया, जहां हम सभी रूममेट बैठकर रोज की तरह किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे, अचानक मैंने अपने एक साथी से पूछा यार फ्रीलांस रिपोर्टर को हिंदी में क्‍या कहेंगे उसने कहां स्‍वतंत्र पत्रकार, तभी तपाक से मेरे मुंह से निकल गया तो हम गुलाम पत्रकार हैं. उसने भी भरे मन से हामी भर दी. फिर क्‍या था हमसब इसी मुद्दे पर चर्चा करने लगे. दो दिनों पहले बोलहल्‍ला पर पत्रकारिता के बारे में मैंने जो भडास निकाली थी उसका कारण समझ में आने लगा. आज हकीकत तो यह है कि हम जिस मीडिया घराने से जुड जाते हैं उसके लिए एक गुलाम की भांति काम करने लगते हैं, हम अपनी सोच, अपने विचार और अपनी जिम्‍मेवारियों को उस मीडिया घराने के पास गिरवी रख देते हैं और सामने वाला व्‍यक्ति हमें रोबोट की तरह इस्‍तेमाल करने लगता है, हम उसकी धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचना शुरू कर देते हैं. किसी को जलकर मरते देखकर हमारा दिल नहीं पसीजता, किसी की समस्‍याओं में हमें अपनी टॉप स्‍टोरी व ब्रे‍किंग न्‍यूज नजर आती है, सच कहें तो शायद हमारी संवेदना ही मर चुकी हैं. शायद आज पूरी की पूरी पत्रकारिता इस समस्‍या से ग्रसित है. आज के मीडिया घराने अपने पत्रकारों का इस्‍तेमाल अपनी पूंजी की सेवा के लिए कर रहे हैं, आज घटनाओं की महत्त्‍ता गौण हो गई है और व्‍यवसायिता हावी हो गई है. किसी मामले को मसाला बनाकर कितने पैसे कमाये जाये आज इस बात को प्राथमिकता दी जाने लगी है. यही कारण है कि हम आम लोगों के सामने कुछ भी परोसते समय यह देखना मुनासिब नहीं समझते कि इसमें सच कितना है और झूठ कितना. इसे परोसने पर सामने वाले पर क्‍या प्रभाव पडेगा इसकी तो बात ही छोडिये इसकी कल्‍पना करना भी हमें गंवारा नहीं. कोई जिगरवाला पत्रकार अगर इन मुद्दों पर आवाज उठाना भी चाहे तो उसे या तो अपनी नौकरी से हाथ धोना पडता है या अपने दफ्तर में उसे ऐसी जगह बैठा दिया जाता है जहां उसके लिए करने को कुछ नहीं होता थक हारकर उसे अपने आप को गुलामी के मापदंडों पर खरा उतारना ही पडता है. सच्‍चाई यह है कि आज पत्रकारिता जगत जिस रफ्तार से गर्त की ओर जा रही है उसका कोई ओर-छोर नहीं है. हर खबर पर विज्ञापन हावी है जिसका प्रमाण मेरे जैसे पत्रकारों को प्रत्‍येक दिन देखने को मिल ही जाता है. अपने दफ्तर में प्रवेश करते ही अपने पेज के लिए विज्ञापन की डमी मिल जाती है. मुद्दे भले ही छूट जाये पर अगर किसी विज्ञापन पर एक इंच भी कैंची चली तो विज्ञापन प्रभारी की तो छोडिये उपसंपादक से लेकर पेज ऑपरेटरों पर तक गाज गिरनी तय है. कारण विज्ञापन पैसा देता है, पैसे से पूंजी बनती है, पूंजी बाजार में बरकरार रखता है इसलिए यह स्‍वामी है. फिर हम गुलाम पत्रकारों के लिए करने को कुछ बचता ही कहां है.

Comments

journalist are not working for their ownself nither for the society most of them are kathaputli hai bazar ki
you article is good and shows the reality.
Anonymous said…
Ek dam haqeeqat baat kahi hai.Gulami ki ye pewand laga kar hi is corporate hawi bazar me kaam karna padta hai.par ek patrakar hi isko badal bhi sakta hai, ye bhi sach hai.
bahut badhiya.....
vikas pandey said…
अभिषेक जी अपने सही लिखा है. मैं आपका मर्म समझ सकता हू. एक बात कहना चाहूँगा, मीडिया दुनिया को आईना दिखाने का दम भरता है और अगर अपने ने आईना उल्टा घुमा दिया तो इसमे ग़लत क्या है. कुछ ऐसा ही अनुभव मेरा भी रहा है.
Anonymous said…
मैं एक बात कहना चाहूँगा, मीडिया को बोत बोत धन्यवाद देना छाता हू क्यकी सब कुश मीडिया ही है . हार्दिक सुभकामनाए
मदन देवासी ( बोस्तर ) सरनाउ जालोर )

Popular posts from this blog

एनडीए के साथ जाना नीतीश का सकारात्मक फैसला : श्वेता सिंह (एंकर, आजतक )

Shweta during coverage बिहार की वर्तमान राजनिति पर नयी नज़र के साथ जानी-मानी आजतक पत्रकार बिहारी श्वेता सिंह से   खास बातचीत  पटना : बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को सुबह दोबारा एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस बीच राजधानी पटना में राजनैतिक चर्चाओं का बाजार उफान पर रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही तमाम मीडियाकर्मी राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण को कवरेज करने के लिए मौजूद थे. इस इवेंट को कवरेज करने के लिए आजतक टीवी की जानी-मानी पत्रकार श्वेता सिंह भी विशेष रूप से पटना पहुंची थीं. श्वेता स्वयं एक  बिहारी हैं और बिहार के वैशाली जिले के महुआ से आतीं हैं. श्वेता लोगों से इस राजनैतिक घमासा न पर जमकर सवाल पूछतीं नज़र आईं. इस दौरान नयी नज़र के ब्लॉगर कुमार विवेक ने बिहार के बदलते घटनाक्रम पर श्वेता सिंह से बातचीत की, इसके मुख्य अंश हम आपसे साझा कर रहे है. ___ सवाल : श्वेता, देश की जानी-मानी पत्रकार होने के नाते बिहार के इस वर्त्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को किस रूप में देखती हैं? जवाब : देखिये, एक पत्रकार के तौर पर इस विषय
झारखंड में फ्लोरोसिस का प्रकोप सबसे प्रभावित है राज्‍य का पलामू जिला (संजय पांडे) झारखण्ड में पलामू जिले के ज्‍यादातर ग्रामीण इलाकों में लोग फ्लोराइडयुक्त पानी का सेवन कर रहे हैं। जैसे-जैसे फ्लोराइड प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, वैसे-वैसे स्थिति काफी भयवाह नजर आ रही है। यदि स्थिति को संभाली नहीं गयी, तब यहां के ज्‍यादातर लोग फ्लोरोसिस बीमारी से ग्रसित हो जायेंगे। चुकरू गांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सिर्फ पाइप लाइन तो बिछा दी गयी हैं, लेकिन पानी की सप्लाई अभी तक नहीं हो सकी है। स्थिति यह है कि लोग अभी तक 15 से 16 प्रतिशत तक फ्लोराइडयुक्त पानी का ही सेवन कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि इस गांव में काफी अरसा पहले लगभग एक करोड़ 76 लाख 17 हजार की अनुमानित लागत वाले 'चुकरू ग्रामीण जलाशय परियोजना' का शिलान्यास किया गया था। लेकिन पाइप लाइनों को ठीक तरीके से न बिछाए जाने और सरकारी भ्रष्‍टाचार के चलते ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में जब इस गांव का दौरा करने पर पता चलता है कि चुकरू गांव में अधिसंख्य लोगों के दांत सही नहीं हैं। क़ुछ लोग असमय